बोल्डर रोड से गुजरेंगे बोर्ड परीक्षा देने वाले सत्रह सौ छात्र-छात्राएं
जगतपुर रायबरेली – शंकरपुर हेवतहा नेवढिया संपर्क मार्ग पर छः माह पहले से सड़क पर बोल्डर डालने का कार्य करवाया गया है। दर्जनों गांव के ग्रामीण तथा राना बेनी माधव सिंह इंटर कॉलेज व गंगादीन हाई स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जान कर भी अधिकारी अनजान बने हुए हैं। उक्त मार्ग का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत करवाया जा रहा है। मनोहरगंज ,शंकरपुर, दुर्गन, सिद्धौर, पटवाहार, तेजी का पुरवा,होते हुए गंगादीन तिवारी हाई स्कूल हेवतहा नेवढिया गांव के पास से नवाबगंज, उमरी संपर्क मार्ग पर मिलता है। उक्त मार्ग की दूरी लगभग सात किलोमीटर बताई जाती है। छः माह पहले सड़क पर बोल्डर डालने के बाद निर्माण कार्य बंद कर दिया गया। इसी रास्ते पर प्राथमिक विद्यालय मनोहर गंज , प्राथमिक विद्यालयशंकरपुर, तथा राना बेनी माधव सिंह इंटर कॉलेज शंकरपुर, गंगादीन तिवारी हाई स्कूल पड़ता है। विद्यालय के 35 सौ छात्र-छात्राएं इसी मार्ग से होकर आते जाते हैं। शंकरपुर तथा, नेवढिया विद्यालय को बोर्ड परीक्षा केंद्र भी बनाया गया है।
जिसमें 17 सौ छात्राओं की बोर्ड परीक्षा होनी है। साइकिल चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। दर्जनों की संख्या में बाइक सवार गिर कर लोग घायल हो चुके हैं। इसके बावजूद अधिकारी अंजान बने हुए हैं। रामखेलावन, कालिका यादव, डॉ राघवेंद्र शुक्ला सुनील सिंह, प्रेम कुमार,अशोक द्विवेदी, विजय आदि ने बोर्ड परीक्षा से पहले सड़क बनवाए जाने की मांग की है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के एसडीओ शिवनाथ उपाध्याय ने बताया है कि ठेकेदार को निर्देशित किया गया है, जल्द ही निर्माण कार्य कराया जाएगा।