ब्लॉक संसाधन केंद्र जगतपुर में श्री अन्न (मिलेट) पुनरोद्धार कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

ब्लॉक संसाधन केंद्र जगतपुर में श्री अन्न (मिलेट) पुनरोद्धार कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

रिपोर्ट/ दीपक कुमार 

जगतपुर रायबरेली – ब्लॉक संसाधन केंद्र जगतपुर में आज मिलेट पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत श्री अन्न के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में डॉ. आर. के. कनौजिया ने श्री अन्न का महत्व, उसकी उपयोगिता, खेती और प्रसंस्करण के बारे में जानकारी दी। डॉ. रंजन द्विवेदी ने चावल, मैदा, और चीनी जैसे खाद्य पदार्थों का उपभोग कम कर, मिलेट को अपनी थाली में शामिल करके स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी।

 

कार्यक्रम में विभाग की विभिन्न योजनाओं और उन पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में भी जानकारी दी गई। एनएफएसएम सलाहकार रायबरेली ने श्री अन्न के बीजों की उपलब्धता के बारे में बताया।

 

इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ ऊंचाहार से शिव प्रसाद चौरसिया, राजकीय बीज भंडार प्रभारी जगतपुर वीरेंद्र कुमार, एनएफएसएम टीएआरपी गुप्ता, शिव चेतन सरोज, पवन कुमार, राजेंद्र प्रताप, और रामलखन सागर उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को श्री अन्न की महत्ता से अवगत कराना था ताकि वे इसे अपने विद्यालयों में भी प्रचारित कर सकें। उन्होंने श्री अन्न के पोषण और स्वास्थ्यवर्धक गुणों पर जोर देते हुए इसे दैनिक आहार में सम्मिलित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

 

कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को श्री अन्न की उन्नत किस्मों और उनकी खेती के उन्नत तरीकों के बारे में प्रशिक्षण भी दिया गया। साथ ही, उन्हें इस बारे में भी जानकारी दी गई कि किस प्रकार से वे किसानों और छात्रों को इस अनाज के महत्व के बारे में जागरूक कर सकते हैं।

 

श्री अन्न की खेती से जुड़ी चुनौतियों और उनके समाधान पर भी चर्चा की गई, ताकि किसान इस दिशा में और अधिक प्रेरित हो सकें।

Bureau Report
Author: Bureau Report