भाजपा नेता राजेश अग्रहरी की अगुवाई में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी का भव्य स्वागत
जगतपुर/रायबरेली-जगतपुर चौराहे पर दर्जनों समर्थकों ने लखनऊ से प्रयागराज जाते समय प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। भाजपा नेता राजेश गुप्ता की अगुवाई मे
शनिवार को प्रदेश सरकार के औधोगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल नन्दी के स्वागत के लिए दोपहर से ही कड़ी धूप में समर्थक जगतपुर चौराहे पर फूलमाला लेकर गाजे बाजे के साथ उनका इंतजार कर रहे थे दोपहर बाद मंत्री का काफिला जैसे ही जगतपुर चौराहे पर पहुंचा वैसे ही समर्थकों ने पहुंचकर फूल माला पहनाकर मंत्री का जोरदार स्वागत किया, वहीं कुछ युवा समर्थक मंत्री की गाड़ी पर चढ़कर सेल्फी लेते नजर आये, कुछ देर बाद मंत्री का काफिला प्रयागराज की ओर रवाना हो गया। इस मौके पर राजेश अग्रहरी केशव प्रसाद अग्रहरी अंशु अग्रहरि दिनेश चौधरी रमेश जायसवाल एवं तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे।