भीतरगांव की बेटी शाम्भवी श्रीवास्तव को मिली 59 वीं रैंक, गांव में दौड़ी खुशी की लहर
*भीतरगांव/रायबरेली*- बता दें कि बीपीएससी 66वीं मुख्य परीक्षा में कुल 1,838 उम्मीदवार पास हुए थे। 18 मई 2022 से 22 जून, 2022 और 5 जुलाई और 18 जुलाई को इंटरव्यू का आयोजन किया गया। इंटरव्यू में कुल 1,768 उम्मीदवार शामिल हुए, जबकि 70 अनुपस्थित रहे। फाइनल सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स में 25 दिव्यांग और 13 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित कैटेगरी भी शामिल हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग के 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट ( BPSC 66th Result 2022) कर दिया गया है। कुल 689 पदों पर भर्ती के लिए हुई इस परीक्षा में 685 उम्मीदवार सफल हुए हैं।
रायबरेली जिले के गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के भीतरगांव की निवासी शाम्भवी श्रीवास्तव पुत्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने 66 वीं बीपीएससी BPSC में 59 वी रैंक मिली हैं। गांव में पहली बार इतने बड़े पद में शंभवी श्रीवास्तव को जाने का मौका मिला हैं। गांव के निवासी काफी खुशी में हैं। बता दें कि बुधवार देर शाम रिजल्ट जारी किया गया।