भूकंप के तेज झटकों से फिर हिली रायबरेली की धरती, घरों से बाहर निकले लोग

भूकंप के तेज झटकों से फिर हिली रायबरेली की धरती, घरों से बाहर निकले लोग

रिपोर्ट/दीपक कुमार

रायबरेली – में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. यूपी के साथ दिल्ली-बिहार में भी भूकंप आया है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक देर रात 11.32 बजे भूकंप के झटके लगे. भूकंप का केंद्र नेपाल था। रायबरेली उत्तर प्रदेश में भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घर के बाहर निकल आए. गनीमत रही कि फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. दिल्ली जैसे शहरों में करीब एक मिनट तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. बता दें कि इससे पहले 22 अक्टूबर को दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता 6.1 थी.

 

धरती हिलने के बाद रायबरेली में लोग घरों से बाहर निकल आए. लोगों ने बताया कि वह सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक से पंखा हिलने लगा, तभी वह बाहर की ओर भागे. लोगों ने अपने रिश्तेदारों को फोन कर उनकी कुशलक्षेम जानी. अक्सर ऐसा होता है कि भूकंप के बाद आफ्टर शॉक भी आता है। ऐसे में लोग लंबे समय तक अपने घर के बाहर खड़े रहे।

Bureau Report
Author: Bureau Report