माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के रायबरेली संगठन के पदाधिकारी 30 सितंबर 2024 को देंगे धरना
रिपोर्ट / दीपक कुमार
रायबरेली – माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के रायबरेली संगठन के पदाधिकारी जनपद के शिक्षकों की समस्याओं और प्रदेशव्यापी मुद्दों को लेकर आगामी 30 सितंबर 2024 को जिला विद्यालय निरीक्षक, रायबरेली के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी एक वार्ता में माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार ने दी। उनके साथ जिला मंत्री मनोज कुमार पटेल भी उपस्थित थे।
वार्ता के दौरान, जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक, रायबरेली शिक्षकों की समस्याओं को हल करने में शिथिलता बरत रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब-जब वे शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलने पहुंचे, निरीक्षक महोदय कार्यालय में उपस्थित नहीं मिले। इससे शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित पत्रावलियों को डिस्पैच करना पड़ा, जिससे स्पष्ट होता है कि जिला विद्यालय निरीक्षक शिक्षकों की समस्याओं को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं और इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।
शत्रुघ्न कुमार ने कहा कि धरने के दिन भी यदि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में नहीं मिलते हैं और ज्ञापन नहीं लेते हैं, तो पदाधिकारी और शिक्षक कलेक्ट्रेट परिसर की ओर पैदल मार्च करेंगे और जिला अधिकारी महोदया को जिला विद्यालय निरीक्षक के उपेक्षात्मक रवैए से अवगत कराएंगे।
जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा कि 30 सितंबर 2024 को आयोजित धरने में यदि जिला विद्यालय निरीक्षक शिक्षकों की समस्याओं को हल करने का आश्वासन नहीं देते हैं, तो संगठन मजबूरन बड़ा संघर्ष करेगा।
उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार रायबरेली के पदाधिकारी पुरानी पेंशन योजना, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा, और माध्यमिक विद्यालयों के राजकीयकरण से संबंधित प्रदेशव्यापी समस्याओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे। साथ ही, जनपद के विद्यालयों के शिक्षकों की स्थानीय समस्याओं पर भी ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा जाएगा। जिला अध्यक्ष ने सभी सम्मानित शिक्षक साथियों से धरने को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया है।