मीना मंच के अंतर्गत विद्यालय में मनाया गया ‘नारी शक्ति जागरण कार्यक्रम’
रिपोर्ट/ दीपक कुमार
जगतपुर रायबरेली – पीएम श्री विद्यालय रोझइया भीखमशाह, विकास क्षेत्र जगतपुर में आज विद्यालय के मीना-राजू मंच की छात्राओं और छात्रों ने नवरात्रि के सातवें दिन समाज में व्याप्त कुरीतियों पर प्रहार करते हुए दहेज हत्या, बाल विवाह, भ्रूण हत्या, यौन हिंसा और घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक बुराइयों को खत्म करने का संदेश दिया। छात्र-छात्राओं ने मातारानी के शिक्षा रूपी शक्ति का आह्वान करते हुए कहा कि समाज में जागरूकता और शिक्षा के बल पर ही इन राक्षसों का अंत किया जा सकता है।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की मीना-राजू मंच की सुगमकर्ता दुर्गेश नंदिनी द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को नारी शक्ति के महत्व पर प्रेरक बातें बताईं और सभी को मिलकर इन बुराइयों के खिलाफ खड़े होने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि लड़कियों की शिक्षा ही समाज को सशक्त बनाएगी और इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का महत्वपूर्ण माध्यम बन सकते हैं।
छात्रों ने विभिन्न नाट्य प्रस्तुतियों और गीतों के माध्यम से दहेज प्रथा, बाल विवाह और भ्रूण हत्या जैसी बुराइयों पर करारा प्रहार किया। इसके साथ ही, यौन हिंसा और घरेलू हिंसा के खिलाफ जागरूकता फैलाने वाले पोस्टर भी बच्चों ने प्रदर्शित किए। नारी शक्ति की महत्ता को दर्शाते हुए छात्राओं ने शक्ति स्वरूपा देवी की उपासना के साथ ही समाज में बदलाव लाने की अपील की।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों और अभिभावकों ने भी बच्चों के इस प्रयास की सराहना की और इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को सही दिशा में मार्गदर्शन देने की आवश्यकता पर जोर दिया।