मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 52 मरीजों का उपचार, निशुल्क दवाइयों का वितरण 

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 52 मरीजों का उपचार, निशुल्क दवाइयों का वितरण 

रिपोर्ट/दीपक कुमार 

जगतपुर रायबरेली – के हरदी टीकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में कुल 52 मरीजों का उपचार किया गया। इस आरोग्य मेले की अध्यक्षता डॉक्टर सुफैल अहमद ने की, जहां 20 महिलाओं, 5 बच्चों और 27 पुरुषों का पंजीकरण किया गया। खांसी, जुखाम, बुखार, बीपी, शुगर और हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों के मरीजों का उपचार किया गया। उपचार के बाद फार्मासिस्ट अजय गुप्ता द्वारा सभी मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं।

 

डॉक्टर सुफैल अहमद ने बताया कि आरोग्य मेला हर रविवार को आयोजित किया जाता है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सकें। मेले में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों ने विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं और बच्चों की जांच की। इसके साथ ही, बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया गया और उन्हें स्वच्छता का पालन करने की सलाह दी गई। इस अवसर पर ब्लड प्रेशर और शुगर की नियमित जांच की महत्वता पर भी जोर दिया गया।

 

इस मेले का उद्देश्य ग्रामीणों तक स्वास्थ्य सेवाओं को बिना किसी शुल्क के पहुंचाना है, ताकि वे समय पर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकें।

Bureau Report
Author: Bureau Report