मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का किया गया आयोजन
जगतपुर, रायबरेली विकास क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी टीकर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें 62 मरीजों ने पंजीकरण कराया तथा 32 मरीजों का कोविड-19 का जांच भी किया गया।
रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी टीकर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें सीएससी के अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा साफ सफाई के बेहतर निर्देश दिए स्वास्थ्य मेले में 62 मरीजों ने पंजीकरण कराया जिसमें ज्यादातर मरीज शुगर बीपी हाइपरटेंशन एनीमिया खासी बुखार के रहे। मरीज मातादीन हाइपरटेंशन से ग्रसित तथा सीताराम को शुगर बहुत बढा हुआ था। रामरतन व तनु खांसी जुकाम से पीड़ित रहे। स्वास्थ्य मेले में आकर निशुल्क इलाज करवाया। स्वास्थ्य मेले में 32 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई। इस मौके पर डॉ सुफैल अहमद डॉक्टर तन्वी सेठी डॉ अर्चना आयुर्वैदिक डॉ अनुराग शुक्ला राकेश प्रीति साफिया बजरंगी आदि लोग मौजूद रहे।