रिपोर्ट,शुभांकर शुक्ल
मो,8097181550
जगतपुर रायबरेली
उत्तर प्रदेश की सरकार भले ही दुर्गा मंदिरों पर साफ-सफाई मार्ग प्रकाश एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने का आदेश दिया हो लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों को भी ठेंगा दिखा रहे हैं।।
जगतपुर के प्रतिष्ठित दुर्गा मंदिर दुर्गा देवी धाम शंकरपुर को शासन में प्रमुख मंदिरों की श्रेणी में चयन किया है लेकिन यहां पर प्रशासन द्वारा कोई भी व्यवस्था में उपलब्ध नहीं कराई जा रही है मंदिर के अंदर एवं मंदिर के पास बने चबूतरे की सफाई तो मंदिर के पुजारियों सेवादार करते हैं । लेकिन मंदिर परिसर के बाहर सफाई कर्मी झाड़ू लगाना भी मुनासिब नहीं समझते ।
जिससे पूरे परिसर में गंदगी हो रही है । सरकार की प्राथमिकता में मंदिर हैं लेकिन अधिकारियों की प्राथमिकता में उदासीनता है । इस संबंध में बात करने पर जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने बताया कि लगातार जिलाधिकारी से पत्र व्यवहार करके साफ सफाई व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए पत्र लिखा गया था लेकिन मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में होने के बावजूद भी यहां कोई व्यवस्था नहीं है ।
साथ ही साथ मंदिर तक जाने के लिए मार्ग जो पीएमजीएसवाई द्वारा निर्माणाधीन है उस पर बड़े-बड़े बोल्डर पड़े हुए हैं जो सुबह नंगे पैर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु भक्तजनों के लिए कांटो पर चलने जैसे कष्ट से कम नहीं है । पीएमजीएसवाई के अधिकारी से लगातार संपर्क करने के बावजूद भी सड़क पर पानी डलवाना और रोलर चलवाना उचित नहीं समझ रहे हैं।
अधिकारियों की उदासीनता से क्षेत्रीय जनमानस व माता के भक्तों में भारी आक्रोश पनप रहा है। मंदिर के पुजारी शिव बहादुर बाजपाई बताते हैं कि यह मंदिर अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति के नायक राना बेनी माधव की कुलदेवी का मंदिर है जो कि जन आस्था का केंद्र है यहां हजारों दर्शनार्थी रोज माता को शीश नवाने आते हैं ,
लेकिन व्यवस्थाएं यहां और होनी चाहिए , क्षेत्रीय नागरिक क्षेत्रीय नागरिक त्रिलोकी सिंह उदय सिंह भोला अग्रहरि, विनोद वर्मा विनोद वर्मा केशव प्रसाद अग्रहरि मनोज अग्निहोत्री, रामखेलावन वर्मा रामखेलावन वर्मा ललित अग्रहरी , ओम प्रकाश त्रिपाठी, सुभाष यादव संजीव यादव रामबरन पासी आदि ने मंदिर परिसर की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं कराए जाने की मांग शासन प्रशासन से की है।।