मुरैठी माइनर कटने से सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल जलमग्न

मुरैठी माइनर कटने से सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल जलमग्न
गदागंज
रिपोर्ट-शिवम अवस्थी

खरगावनपुर के पास नहर माइनर कटने से सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल जलमग्न हो गई
जिसके बारे में अवर अभियंता हरिश्चंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसानों की वजह से नहर की पटरी कट गई है।

 

अवर अभियंता हरिश्चंद्र का कहना है कि किसान खुद अपने खेत की तरफ पटरी काट काट कर अपने खेत में मिला लेते हैं जिससे पटरी खराब होने के कारण कट जाती है।माइनर कटने से किसानों ने कड़ी नाराजगी जताई है वरना हर विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया किसानों का कहना है कि नहर विभाग के अधिकारी नहरों में पानी आने के बाद उसका निरीक्षण नहीं करते जिसको लेकर पटरिया कट जाती है और किसानों को नुकसान सहना पड़ता है।

Bureau Report
Author: Bureau Report