मृत्यु प्रमाण पत्र व परिवार रजिस्टर की नकल लेने को एक साल से लगा रही चक्कर

मृत्यु प्रमाण पत्र व परिवार रजिस्टर की नकल लेने को एक साल से लगा रही चक्कर

रिपोर्ट – दीपक कुमार मों-7071931322

जगतपुर रायबरेली – ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत भटपुरवा निवासी दो महिलाएं लगातार एक साल से मृत्यु प्रमाण पत्र व परिवार रजिस्टर नकल बनवाने के लिए उसने कई बार ब्लॉक में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से गुहार लगा रही है। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा पुराना मामला बताकर जांच के नाम पर महिलाओं को वापस भेज दिया गया। शिवपति पत्नी चंद्रभूषण व कौशल्या पत्नी श्यामलाल निवासी भटपुरवा मजरे पूरबगांव की रहने वाली है। दोनों महिलाओं के पति की मृत्यु लगभग एक वर्ष पहले हो चुकी है। शिवपति का आरोप है कि परिवार रजिस्टर की नकल व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए एक वर्ष से ग्राम विकास अधिकारी खंड विकास अधिकारी, के पास लगातार दौड़ रही हूं। लेकिन अभी तक मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिला। प्रमाण पत्र के लिए उपजिलाधिकारी व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया। वर्तमान में तैनात ग्राम विकास अधिकारी उप जिलाधिकारी का शपथ पत्र तथा 10 ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र आधार कार्ड के बाद प्रमाण पत्र जारी करने का आश्वासन दिया। ब्लॉक समाधान दिवस में पीड़ित सारे कागजात लेकर पहुंची। सहायक विकास अधिकारी जगतपुर ने अभिलेख देखने के बाद वापस कर दिया। ग्राम पंचायत अधिकारी संगीता अग्रहरि ने बताया है कि अभी एक माह पहले हमारी नियुक्त हुई है। मामला पुराना है। परिवार रजिस्टर में मृतक का नाम अंकित नहीं है। दूसरी महिला कौशल्या के भी पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र व परिवार रजिस्टर की नकल नहीं मिलने पर मायूस होकर दोनों महिलाएं घर लौट गई। सहायक विकास अधिकारी बिकाऊ प्रसाद ने बताया है कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है।

Bureau Report
Author: Bureau Report