मैरटोला से पसला होते हुए चरतरिहा व परासी-तितरीपोड़ी सड़क निर्माण कार्य का खाद्य मंत्री सिंह ने किया भूमिपूजन

मैरटोला से पसला होते हुए चरतरिहा व परासी-तितरीपोड़ी सड़क निर्माण कार्य का खाद्य मंत्री सिंह ने किया भूमिपूजन

रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर

अनूपपुर/07 अप्रैल 2022/

मध्य प्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि योजना के अंतर्गत मैरटोला से पसला होते हुए चरतरिहा पहुंच लम्बाई 3 कि.मी. निविदा राशि 137.75 लाख तथा परासी तितरीपोड़ी सड़क निर्माण कार्य पुलिया सहित 3.60 कि.मी. निविदा राशि 187.58 लाख का भूमि पूजन कर कार्य का शुभारम्भ किया। इन मार्गों के निर्माण से ग्रामीणों को बेहतर आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। साथ ही कृषि, वाणिज्य, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में समुचित विकास होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की प्रधान रूपमती सिंह, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी, तहसीलदार भागीरथी लहरे, जिला सहकारी बैंक के पूर्व संचालक बृजेश गौतम, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, नगर पालिका पसान के पूर्व अध्यक्ष रामअवध सिंह, सिद्धार्थ शिव सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार, रश्मि खरे, पुष्पा पटेल, ग्राम पंचायतों के सरपंचगण, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधिगण व पत्रकारगण उपस्थित थे। विकास कार्यों का भूमिपूजन करते हुए मध्य प्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि मैरटोला से पसला होते हुए चरतरिहा ग्राम को जोड़ने वाला मार्ग के निर्माण से ग्रामीणों का मुख्य मार्ग एनएच-43 से जुड़ाव होगा। उन्होंने परासी-तितरीपोड़ी सड़क मार्ग निर्माण कार्य पुलिया सहित होने पर कहा कि तितरीपोड़ी से धुरवासिन प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क मार्ग तक जुड़ाव होने से आवागमन सहज होगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार जनहितैषी समग्र विकास के कार्यों के लिए कृत-संकल्पित है। उन्होंने ग्राम पसला में सरपंच की मांग पर नवीन ग्राम पंचायत भवन स्वीकृति का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए सभी के सुख-समृद्धि की मंगल कामना की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह के 7 तारीख को राज्य सरकार द्वारा शासकीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकान में अन्न उत्सव मनाने का निर्णय लिया है। अप्रैल माह से सितम्बर 2022 तक सरकार सभी पात्रताधारियों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराएगी, जिसका शुभारम्भ आज से किया गया है। उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीणों को निःशुल्क राशन का वितरण भी सांकेतिक रूप से किया। उन्होने सभी पात्रता धारी हितग्राहियों को निःशुल्क राशि उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए जनप्रतिनिधियों से इस कार्य की मानीटरिंग करने की अपील की। इस अवसर पर ग्रामीणों ने खाद्य मंत्री सिंह का भव्य स्वागत किया।

Bureau Report
Author: Bureau Report