मोबाइल छीनने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
ऊंचाहार/ रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के चड़रई गांव के निकट युवक से मोबाइल छीनने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये बदमाशों के पास एक कारतूस सहित तमंचा व छीना गया मोबाइल बरामद किया गया है। ये जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान सीओ ने दी है,
हालांकि पुलिस ने पकड़े गये तीनों लुटेरों को जेल भेजा गया है।
रविवार को कोतवाली में आयोजित प्रेस वार्ता में सीओ अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 30 सितम्बर को चड़रई गांव निवासी संजय मौर्य मोबाइल से बात करते हुए जा रहा था, तभी बाइक सवार लुटेरों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया था। मामले की सूचना पर पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही थी।
आखिरकार पुलिस को कामयाबी हाथ लग ही गयी जब शनिवार की शाम क्षेत्र के पूरे पर्वत मजरे अरखा गांव के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीनों युवकों को दबोच लिया। कोतवाली प्रभारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बरवलिया मजरे याकूबपुर निवासी सिराज उर्फ सेराज, आशीष वर्मा व वाजिदपुर गांव के अरूण कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास छीना गया मोबाइल व एक जिंदा कारतूस के साथ 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। तीनों लुटेरों को जेल भेजा गया है।