मौसम का लगातार बदलता मिजाज रहे सावधान : डॉ. एलपी सोनकर

मौसम का लगातार बदलता मिजाज रहे सावधान : डॉ. एलपी सोनकर

रिपोर्ट /दीपक कुमार 

जगतपुर रायबरेली- मौसम लगातार करवट बदल रहा है। बदलता मौसम सेहत पर भारी पड़ रहा है। दोपहर में चटक धूप और सुबह शाम रात में बढ़ी ठंड के चलते मौसमी बीमारियां बढ़ रही है। और लोग बीमार हो रहे हैं। गर्मी व सर्दी से इस समय बुखार , गले में इन्फेक्शन, खांसी, जुकाम, पेट दर्द के मरीज अधिक है।

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर में तैनात सीएचसी अधीक्षक डॉ एलपी सोनकर ने कहा है कि थोड़ी सी लापरवाही पड़ सकती है भारी मौसम के बदलाव के समय लापरवाही बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। क्योंकि इसका असर सीधा स्वास्थ्य पर पड़ता है। इस समय सतर्क रहने की जरूरत है। यदि थोड़ी सी सावधानी बरतें खाने पीने पर ध्यान रखें। इस मौसम की बीमारियों से आसानी से बचा जा सकता है। दिन और रात के समय तापमान में उतार चढ़ाव जारी है लेकिन सर्दी का एहसास नहीं हो रहा है।

Bureau Report
Author: Bureau Report