राजकीय हाई स्कूल में छात्र व छात्राएं पहले दिन रहे नदारद।
जगतपुर ,रायबरेली 1 जुलाई को विद्यालय से छात्र व छात्राएं नदारद रहीं जबकि प्रिंसिपल व शिक्षिकाएं मौजूद रही।
शुक्रवार को जगतपुर कस्बा स्थित राजकीय हाई स्कूल जगतपुर में विद्यालय मे पहले दिन छात्र व छात्राएं नदारद रहे जबकि विद्यालय में प्रिंसिपल सुंदरी देवी शिक्षिका रीना पांडे श्वेता मिश्रा शुचि सिंह पायल मिश्रा व सुनीता मौजूद रही। जब इस बाबत प्रिंसिपल सुंदरी देवी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 37 छात्राएं पंजीकृत हैं। जिसमें 30 छात्र छात्राएं आज पढ़ने आए हुए थे।