राज्य मंत्री ने किया मंडी स्थल के निर्माण कार्य का शिलान्यास

रिपोर्ट,शुभांकर शुक्ल

मो,8097181550

रायबरेली, 30जुलाई । राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने ऊंचाहार में कृषि उत्पादन मंडी स्थल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
शिलान्यास के उपरांत उन्होंने कैथल में एक जनसभा को संबोधित किया। संबोधन के दौरान उन्होंने रायबरेली की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस मंडी स्थल के बन जाने से किसानों को आर्थिक लाभ होगा, तथा उन्हें रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।

 

 

 

इसके अलावा आयात निर्यात के माध्यम से रायबरेली के कृषि उत्पादों को दूसरे जनपदों तथा राज्यों में भी भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसानों की आय दुगनी की जाए। इसके लिए किसानों को नए नए अवसर दिए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि रायबरेली के लोगों को अवसर दिया जाए तो वह कुछ भी कर सकते हैं।

 

 

 

कृषि उत्पादन पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि रायबरेली मुख्यत: कृषि प्रधान जनपद है, यहां पर किसानों द्वारा अनेक प्रकार की खेती की जाती है। अगर किसानों के उत्पादन को उचित बाजार प्रदान किया जाए तो यहां के किसान उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में प्रमुख योगदान प्रदान कर सकते हैं।

 

 

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी और कृषि विभाग के लोग उपस्थित थे।

Bureau Report
Author: Bureau Report