रायबरेली के अमावा विकासखंड में निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सरावां का निरीक्षण

रायबरेली के अमावा विकासखंड में निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सरावां का निरीक्षण

रायबरेली – जनपद के अमावा विकासखंड में निपुण भारत के अंतर्गत कक्षा चार और पांच के तहत प्राथमिक विद्यालय सरावां में जिला समन्वयक विकास श्रीवास्तव द्वारा अनुसरण और समर्थन किया गया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि प्रशिक्षित शिक्षक बच्चों के साथ कक्षा के अनुसार शिक्षण कार्य कर रहे हैं। बच्चों के साथ कविताएं, कहानियां और गतिविधियाँ बड़े ही मेहनत और लगन के साथ कराई जा रही हैं।

 

जिला समन्वयक ने बच्चों के साथ बुनियादी पठन और गुणवत्तापूर्ण समझ पर विस्तृत बातचीत की। उन्होंने बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान के अंतर्गत कक्षा चार और पांच के बच्चों के साथ शिक्षक संदर्शिका का उपयोग करते हुए बच्चों की पढ़ने, लिखने और गणित करने की दक्षता आधारित शिक्षा पर भी चर्चा की।

 

बच्चे काफी उत्साहित और आनंदित दिखाई दिए। शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि वे प्रतिदिन बच्चों का निपुण असेसमेंट अनिवार्य रूप से करें, जिससे बच्चों को निपुण बनाने में सहायता मिल सके। इस अवसर पर शालिनी श्रीवास्तव, पंकज कुमार, साधना सिंह सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

रायबरेली से संवाददाता दीपक कुमार 

Bureau Report
Author: Bureau Report