रायबरेली पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी कर 02 अभियुक्तों को सजा दिलवायी गयी

*रायबरेली पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी कर 02 अभियुक्तों को सजा दिलवायी गयीः-*

मॉनिटरिंग सेल एवं रायबरेली पुलिस द्वारा की गयी प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-310/2016 धारा-380,411,413 भादवि. में दोष सिद्ध पाये जाने पर अभियुक्त डैनी उर्फ आफताव पुत्र मो. शरीफ निवासी खीली सहाट थाना कोतवाली नगर रायबरेली को माननीय अपर जिला न्यायाधीश द्वितीय द्वारा 09 वर्ष 07 माह के कठोर कारावास व 35,00 रुपया अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया तथा दूसरे प्रकरण मुअसं-328/2022 धारा-457,380,411,413 भादवि में अभियुक्त दिनेश कुमार क्लीनर पुत्र गया प्रसाद निवासी बबुरिहा जगदीशपुर थाना भदोखर रायबरेली को 02 वर्ष 08 माह का कठोर कारावास व 4,000 रुपया अर्थदण्ड की सजा दिलायी गयी है । अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी करने वाले पैरोकार आरक्षी मुकुल सिंह व एडीजीसी क्रिमिनल श्री उमानाथ सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।
*मीी

Bureau Report
Author: Bureau Report