रोस्टर फेल, रुला रही अघोषित बिजली कटौती
रिपोर्ट/दीपक कुमार
जगतपुर रायबरेली – ग्रामीण अंचलों में आपात कटौती का दौरा फिर शुरू हो गया है। शाम होते ही अंधेरे में रहने को लोग मजबूर हैं। जिसको लेकर लोगों में विभाग के प्रति गहरी नाराजगी बनी हुई है। बिजली विभाग ग्रामीण अंचलों में भले ही 18 घंटे आपूर्ति का दम भर रहा है। लेकिन हकीकत बिल्कुल अलग है। लोकल फॉल्ट एवं आपात कटौती बड़ी समस्या बनी हुई है।
ग्रामीण अंचलों में बिजली विभाग ने जो रोस्टर जारी किया है। उसमें शाम 8 बजे तक बिजली नहीं रहती। शाम को बिजली न रहने से लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि अब कोरोसिन न मिलने के कारण ग्रामीण अंचलों के लोग बिजली पर पूरी तरह से निर्भर हो गए हैं। वहीं आपात कटौती भी बड़ी समस्या बनी हुई है।अघोषित कटौती व भीषण उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। वहीं जगतपुर क्षेत्र भर में रात में 2 घंटे के लिए कटौती की जाती है। कटौती से ग्रामीण जूझ रहे हैं। रात में बिजली की आवा जाही बनी रहती है। बिजली कटौती से लोगों की नींद हराम हो गई है।
घरों में लगे इन्वर्टर चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। बिजली की आपात कटौती से उपभोक्ताओं के लिए परेशानी बन गई है। पूरी रात सप्लाई कटौती ही चलती रहती है। जगतपुर एसडीओ विशाल सिंह कुशवाहा से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि जब रोस्टिंग रहती है तो बिजली काट दी जाती है।