लेखपाल की साठगांठ से दबंग बेशकीमती जमीन पर कर रहे हैं अवैध निर्माण

लेखपाल की साठगांठ से दबंग बेशकीमती जमीन पर कर रहे हैं अवैध निर्माण

ऊंचाहार/ रायबरेली कंदरावा चौराहे के निकट सरकार की बेस कीमती भूमि को दबंगों ने पहले अपने नाम कराया जिसके बाद प्लाटिंग कर विक्रय शुरू कर दी। ग्रामीणों के दखल के बाद एसडीएम ने नामांतरण आदेश को खारिज करते हुए भूमि को फिर अधिग्रहित कर लिया। इसके बावजूद भी लोगों का भवन निर्माण कार्य चालू है। गांव के ही एक युवक ने को एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

कंदरावा ग्राम सभा की गाटा संख्या 1539 रकबा 0.152 तथा गाटा संख्या 4241 रकबा 0.234 राजस्व अभिलेखों में ऊसर दर्ज थी। जिसे गांव के ही कुछ भू माफियाओं ने अपने नाम कराकर छह वर्ष का समय बीतने के बाद बतौर संक्रमणीय भूमिधर दर्ज करा लिया। जिसके बाद उक्त भूमि को कब्जे में लेकर प्लाटिंग का कार्य शुरू कर बेचना शुरू कर दिया। गांव के ही राजेश कुमार ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। जिस पर एसडीएम ने 28 फरवरी 19 को भूमिधर कृष्ण पाल के नाम से उक्त भूमि को खारिज करते हुए सरकार के नाम कर दिया। फिर भी भू माफियाओं जमीन से कब्जा नहीं हटाया और निर्माण का कार्य निरंतर चल रहा है। एसडीएम विनय कुमार मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। राजस्व निरीक्षक से जांच करा कर सरकारी भूमि को खाली कराया जाएगा और भू माफियाओ के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जायेगा ।

 

Bureau Report
Author: Bureau Report