विकास खंड जगतपुर में त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त के स्थानांतरण का सजीव प्रसारण आयोजित

विकास खंड जगतपुर में त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त के स्थानांतरण का सजीव प्रसारण आयोजित

रिपोर्ट/ दीपक कुमार 

जगतपुर रायबरेली – विकास खंड जगतपुर में त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम वर्ष 2024-25 के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय गोष्ठी एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त के स्थानांतरण के लिए माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख दल बहादुर सिंह ने की। उन्होंने किसान सम्मान निधि की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी ने किसानों को रबी मौसम में मक्का की खेती के लाभ बताए। उन्होंने कहा कि इस मौसम में मक्का की खेती से रोग और कीट का प्रकोप कम होता है और बेहतर उपज प्राप्त होती है।

 

बीटीएम चंद्र शेखर कुशवाहा ने सोलर पैनल पर मिलने वाले अनुदान और श्री अन्न के बारे में जानकारी दी, जबकि एटीएम अमित कुमार ने कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान की चर्चा की। इस गोष्ठी में किसान हरगेन्द्र बहादुर, आशापाल सिंह, राम बहादुर, बाबूलाल, रामफल, शेष कुमार, रंजीत कुमार, शिव कुमार सिंह आदि किसान उपस्थित रहे।

गोष्ठी के दौरान किसानों को कृषि से संबंधित नवीनतम तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई, जिससे उत्पादन में वृद्धि हो सके। साथ ही कृषि अधिकारियों ने फसल बीमा योजना के तहत किसानों को अपनी फसलों का बीमा कराने की सलाह दी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त के तहत किसानों के बैंक खातों में धनराशि सीधे स्थानांतरित की गई। इस कार्यक्रम में किसानों ने विभिन्न कृषि योजनाओं के प्रति रुचि दिखाई और अधिकारियों से प्रश्न पूछे। अंत में, कार्यक्रम का समापन किसानों के साथ खुली चर्चा और उनके सवालों के समाधान के साथ हुआ।

Bureau Report
Author: Bureau Report