विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

जगतपुर रायबरेली – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर में प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चार दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को प्रारंभ हुआ। बीईओ अरविंद सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से शिक्षकों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद, शिक्षक अपने विद्यालयों में जाकर बच्चों के बीच स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व पर चर्चा करेंगे, ताकि बच्चे स्वस्थ और निरोग रह सकें।

 

डॉक्टर संजय त्रिपाठी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान एक निश्चित उम्र के बाद बच्चों में होने वाले शारीरिक बदलावों के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। किशोरावस्था में बच्चों में होने वाले शारीरिक परिवर्तनों से संबंधित जानकारी भी साझा की गई। इस प्रकार के प्रशिक्षण से बच्चों को सही मार्गदर्शन मिल सकेगा।

 

इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक एल.पी. सोनकर, डॉक्टर संजय त्रिपाठी, डॉक्टर जितेंद्र कुमार, संदीप सिंह,  और एआरपी अजयकुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

जगतपुर से संवाददाता दीपक कुमार 

Bureau Report
Author: Bureau Report