रायबरेली, 01 दिसम्बर । उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन व प्रभारी सचिव शिल्पी रानी के मार्गदर्शन में आज जिला चिकित्सालय, रायबरेली में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली द्वारा विशेष जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 महेन्द्र मौर्या के द्वारा बताया गया कि पूरा विश्वं आज 1 दिसंबर को एड्स दिवस के रुप में मना रहा है। एड्स ह्यूमन इम्यूनोडेफिशियेंसी वायरस (HIV) के संक्रमण के कारण होने वाला महामारी का रोग है।
जागरुकता शिविर में पराविधिक स्वयं सेवक द्वारा बताया गया कि एड्स रोग से पीड़ितों के साथ भेदभाव किया जाना गलत है। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति भी गौरवमयी जीवन जीने के अधिकारी है। उक्त जागरुकता शिविर में एड्स बीमारी के बचाव के तरीकों को विस्तार से समझाया गया तथा यह भी बताया गया कि एड्स बीमारी के पीड़ितों को अपनी बीमारी छुपाना नहीं चाहिए तथा उचित इलाज के साथ एड्स पीड़ित भी सामान्य जीवन जी सकते है।
इस मौके पर डा0 अल्ताफ हुसैन, डा0 बी.आर. यादव, डा0 सुदर्शन, डा0 रुमी व पराविधिक स्वयंसेवक पवन कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार प्रजापति, पम्मी देवी, खुशबू भारती, मो0 असलम, मो0 नियाज, सरिता त्रिपाठी, सौम्या मिश्रा, राहुल कुमार, आशीष कुमार भटनागर आदि लोग उपस्थित रहे।