विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन

विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन

रिपोर्ट/दीपक कुमार 

रायबरेली – उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली राजकुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक 02.12.2024 को टीसीआई फाउंडेशन के सहयोग से प्राथमिक विद्यालय जैतूपुर, रायबरेली में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

 

शिविर में अनुपम शौर्य, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली ने एड्स के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एड्स (AIDS) ह्यूमन इम्यूनोडेफिशियेंसी वायरस (HIV) के संक्रमण से होने वाली एक गंभीर महामारी है। इस अवसर पर यह भी बताया गया कि विश्व एड्स दिवस की शुरुआत 1988 में हुई थी और यह वैश्विक स्वास्थ्य के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय दिवस है।

 

शिविर में टीसीआई फाउंडेशन की प्रोजेक्ट मैनेजर तमन्ना आफरीन ने एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए लाल रिबन के प्रतीक और इसके महत्व पर प्रकाश डाला। विद्वान अधिवक्ता रामकुमार सिंह ने बताया कि विश्व एड्स दिवस आज भी प्रासंगिक है और यह लोगों तथा सरकारों को याद दिलाता है कि एचआईवी अभी भी एक गंभीर चुनौती बना हुआ है।

 

इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रिजवान अहमद, काउंसलर गीता श्रीवास्तव, ओआरडब्ल्यू अरविंद सिंह, दीपमाला, पूनम वर्मा, और पराविधिक स्वयंसेवक मनोज कुमार प्रजापति व पवन कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

 

Bureau Report
Author: Bureau Report