शालिनि शाही को 125 मतो से पराजित कर कुन्ती देवी ग्राम प्रधान हुई निर्वाचित
सुकरौली बाजार- कुशीनगर । विकास खण्ड
सुकरौली के ग्राम पंचायत हासखोर में ग्राम पंचायत के प्रधान पद के लिए हुये उपचुनाव में कुन्ती देवी पत्नी ओमप्रकाश यादव, मृतक ग्राम प्रधान की पुत्र बधु शालिनि शाही पत्नी मनीष शाही, एवं ज्योति देवी पत्नी फूलबदन सिह साहित कुल तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान थे, जिसमे ज्योति देवी ने चुनाव प्रचार के अन्तिम समय मे कुन्ती देवी का समर्थन कर देने के कारण शालिनि शाही एवं कुन्ती देवी के लड़ाई आमने सामने की हो गयी । आज क्षेत्र पंचायत सुकरौली के सभागार मे मतगणना के लिए मतपेटी खोली गयी और मतों की गणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बिच शुरू हो गयी । मतगणना होने के बाद परिणाम की घोषणा निर्वाचन अधिकारी सुकरौली के द्वारा की गयी । जिसमे मृतक ग्राम प्रधान मंजू शाही की पुत्र बधु शालिनि शाही को 410 मत तथा कुन्ती देवी पत्नि ओमप्रकाश यादव को 535 मत एवं ज्योति देवी पत्नि फूलबदन को 12 प्राप्त हुए इस प्रकार कुन्ती देवी ने शालिनि शाही को 125 मतो से पराजित कर दिया ।
बता दें कि विकास खंड सुकरौली के हासखोर ग्राम सभा के प्रधान के मृत्यु हो जाने के कारण शासन द्वारा उपचुनाव कराया गया जिसमे तीन प्रत्याशियों ने चुनाव के लिए दावेदारी की थी। जिसमें एक मृतक पूर्व प्रधान की पतोहू शालिनी शाही पत्नी मनीष शाही भी थी ।जिनको कुल 410 मत मिले एंव कुन्ती देवी पत्नी ओमप्रकाश को कुल 535 मत तथा तीसरे उम्मीदवार ज्योति देवी को कुल 12वोट मिले ।जिससे कुंती देवी पत्नी ओमप्रकाश 125 वोटों से विजई रही।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विकास खंड कार्यालय सुकरौली पर वोटों की गिनती समयानुसार 8:00 बजे शुरू हुई। जिसमें निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव के साथ-साथ हाटा के उप जिलाधिकारी वरुण कुमार पाण्डेय खंड विकास अधिकारी सुकरौली श्रीमती कृष्णा चतुर्बेदी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुकरौली रामअशीष गौतम के साथ सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
अपने निकटतम प्रतिनिधि शालिनी शाही को 125 वोटों से हराकर विजई हुई कुंती देवी को निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव द्वारा विजय श्री का प्रमाण पत्र दिया ।
निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभी जो चुनाव की गिनती हुई है उसमें कुंती देवी 125 वोटों से जीत कर हासखोर ग्राम पंचायत की नई प्रधान निर्वाचित हुई है।
कुंती देवी को जीत का प्रमाण पत्र मिलते ही समर्थकों में काफी उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला। लोग अपने विजेता प्रधान को फूल मालाओं से लाद दिए। इस विषय पर जब प्रधान पति ओमप्रकाश यादव से बातचीत किया गया तो उन्होंने बताया कि मेरा पहला कार्य ग्राम पंचायत का विकास करना ही एक मात्र उदेश्य है ।मुझे गांव में ही रहकर लोगों का दुख दर्द बांटना है।