शुभारंभ कान्हा इनस्ट्रीज आफ मस्टर्ड आयल शुद्ध कच्ची घानी सरसों का तेल 

शुभारंभ कान्हा इनस्ट्रीज आफ मस्टर्ड आयल शुद्ध कच्ची घानी सरसों का तेल

शुद्ध कच्ची घानी सरसों का तेल

रायबरेली – कान्हा इनस्ट्रीज आफ मस्टर्ड आयल का शुभारंभ 1 मार्च 2022 को दुर्गा मंदिर झकरासी, दरियापुर के निकट मिनी फैक्ट्री का शुभारंभ सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी श्रवण कुमार श्रीवास्तव, प्रबंधक विनय कुमार श्रीवास्तव के द्वारा किया जाएगा। फैक्ट्री में सरसों के तेल को एक उचित तापमान में पेराई की जाती है। जिससे तेल की गुणवत्ता को बरकरार रखा जा सके। हर बूंद में है शुद्धता की गारंटी हमारे तेल का प्रयोग आप किसी भी प्रकार से कर सकते हैं। खाने में, बच्चों की मालिश, आचार आदि। किसी भी प्रकार से प्रयोग करने के लिए सर्वोत्तम है।

आपका स्वाद और स्वास्थ्य हमारे लिए प्राथमिकता है, तेल की शुद्धता हमारी जिम्मेदारी है

बाजार में कई ब्रांड के तेल उपलब्ध है। एक बार आप हमारे तेल का प्रयोग करें और स्वयं तेल की शुद्धता जांचे किसी भी प्रकार की मिलावट नहीं मिलेगी शुद्ध सरसों से तेल निकाला जाता है आपका विश्वास और हमारा प्रयास तेल की शुद्धता ही हमारी प्राथमिकता है। शुद्ध कान्हा इंडस्ट्रीज ऑफ मस्टर्ड आयल में खाने के स्वाद ही कुछ अलग होता है इसमें बने आचार भी काफी टेस्टी होते है। हालांकि आजकल बाजार में कई तरह कई आयल उपलब्ध है। ये कान्हा इनस्ट्रीज आफ मस्टर्ड आयल बहुत ही लाइट है।

हर बूंद में है शुद्धता और स्वाद कान्हा का शुद्ध सरसों तेल

और आसानी से डाइजेस्ट हो सकते हैं। हेल्दी और टेस्टी खाना पकाने के अलावा भी इनके कई फायदे हैं। आप इनसे मालिश भी कर सकते हैं। जिससे आप की हड्डियां मजबूत हो सकती हैं साथ ही सर्दी जुखाम में भी इनसे आपको काफी आराम मिल सकता है। इन कान्हा इंडस्ट्रीज ऑफ मस्टर्ड आयल में बने आचार लंबे समय तक फ्रेश रहते हैं। प्योर सरसों के दाने से बना है इसमें किसी भी तरह की मिलावट नहीं है और ये आपके लिए हेल्दी हो सकता है। यह आपकी पाचन शक्ति को मजबूत बनाने में आपकी मदद कर सकता है। इसके अलावा इस तेल से बने आचार लंबे समय तक फ्रेश रहते हैं। साथ में बना खाना भी काफी टेस्टी होता है। यह बहुत ही लाइट सरसों का तेल है।

Bureau Report
Author: Bureau Report