शॉर्ट सर्किट से लगी आग सामान जलकर हुआ राख
Published by Subhankar Shukla 7:53am
रायबरेली में फायर विभाग की उदासीनता कहें या लापरवाही आग लगने की घटना है निरंतर बढ़ती जा रही हैं जहां कुछ महीने पहले लखनऊ में लेवाना होटल कांड हुआ था जिसमें जनधन की हानि हुई थी उसके बाद ही फायर विभाग नहीं सुधर रहा है रायबरेली में भी कुछ दिन पहले पवन नमकीन में भी आग लग गई थी जनधन की हानि तो नहीं हुई थी मगर सामान जलकर राख हो गया था वही आज लखनऊ प्रयागराज हाईवे इटावा में एक साड़ी के शोरूम में आग लग गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आप काफी तेज से धधक रही थी लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया मौके पर गाड़ी पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू हो गया वहीं शोरूम मालिक प्रशांत के अनुसार लगभग एक से डेढ़ करोड़ का माल जलकर राख हुआ है फायर विभाग के अधिकारी मनीराम सरोज के अनुसार जैसे ही घटना की सूचना मिली सबसे पहले हमारे बचावा में स्थित फायर विभाग के कर्मचारी और गाड़ी मौके पर पहुंची उसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।
रायबरेली से एस सन शुक्ला की रिपोर्ट