संत कबीर सद्भावना वीवर्स ट्रस्ट, अमेठी द्वारा नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन

संत कबीर सद्भावना वीवर्स ट्रस्ट, अमेठी द्वारा नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन

जगरानी आई केयर सेंटर के सहयोग से हुआ सफल आयोजन

 

86 नेत्र रोगियों का पंजीकरण: मोतियाबिंद, नासूर, नाखूना और अन्य सामान्य नेत्र रोगों की पहचान

 

रिपोर्ट/दीपक कुमार 

नहर कोठी, अमेठी – संत कबीर सद्भावना वीवर्स ट्रस्ट, जो ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के लिए विख्यात है, ने जगरानी आई केयर सेंटर के सहयोग से एक नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया। शिविर में 86 नेत्र रोगियों का पंजीकरण हुआ, जिनमें 12 रोगी मोतियाबिंद के, 2 नासूर के, 4 नाखूना के, और 28 रोगी नेत्र से संबंधित सामान्य व मौसमी बीमारियों से पीड़ित पाए गए।

 

डॉ. देवेंद्र भारती, नेत्र परीक्षण अधिकारी, ने सभी रोगियों की जांच कर उचित परामर्श दिया और नि:शुल्क दवाइयां वितरित कीं। जांच के दौरान मोतियाबिंद और अन्य गंभीर समस्याओं से पीड़ित मरीजों को रायबरेली नेत्र चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां डॉ. अनुज सिंह कुशवाहा (नेत्र सर्जन) द्वारा सफल सर्जरी की गई।

 

स्वास्थ्य और जागरूकता पर बल

 

शिविर में मौजूद अमेठी भाजपा जिला मंत्री एडवोकेट नीलम कोरी ने कहा, “नेत्र हमारे शरीर का अत्यंत महत्वपूर्ण अंग हैं। इनकी देखभाल में लापरवाही अंधेपन का कारण बन सकती है। समय-समय पर जांच और उपचार से इसे रोका जा सकता है।”

 

इस आयोजन में ट्रस्ट के अध्यक्ष दशावती कोरी, रामनाथ, राकेश मौर्य, अमर सिंह, राम बहादुर कोरी समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

अगले शिविर की घोषणा

 

जगरानी आई केयर सेंटर द्वारा 14 और 21 दिसंबर 2024 को हवाई अड्डा चौराहा, नहर कोठी, अमेठी में एक बार फिर नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

 

यह शिविर नेत्र रोगियों को समय पर उपचार और परामर्श प्रदान करने की ट्रस्ट की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

 

Bureau Report
Author: Bureau Report