संत निरंकारी सत्संग भवन, जगतपुर में सत्संग कार्यक्रम का आयोजन

संत निरंकारी सत्संग भवन, जगतपुर में सत्संग कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट/ दीपक कुमार 

जगतपुर रायबरेली – सुबह संत निरंकारी सत्संग भवन, जगतपुर में सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया। सत्संग की अध्यक्षता महात्मा श्याम प्यारे जी ने की। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा, “संत हमेशा इस दुनिया में सही मार्ग अपनाते हैं, भलाई का काम करके भी खुद को सदा छिपाते हैं। हरि के सच्चे संत मधुरता दुनिया में फैलाते हैं, कहे हरदेव कि हर किसी को ठंडक ही पहुंचाते हैं।”

 

संत महापुरुषों का जीवन समाज में सदा से ही सही मार्गदर्शन का प्रतीक रहा है। चाहे वह संत तुलसीदास जी हों या मीराबाई जी, सभी ने एक प्रभु परमात्मा की भक्ति की और अहंकार रहित होकर जीवन जिया। संतजन, दास भावना के साथ, हर हाल में प्रभु परमात्मा का सहारा लेकर जीवन जीते हैं। ईश्वर की रजा में रहकर प्रेम ही संसार को बांटते हैं और शिकवा-शिकायत में नहीं उलझते।

 

इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के प्रबंधक व ज्ञान प्रचारक महात्मा बसंत लाल सहित अन्य महात्मा राम संजीवन, राम लखन, रज्जन, सुनील कुमार, महेश कुमार, जगन्नाथ, बाबूलाल, बहन वंदना, और ऊषा देवी संगत में उपस्थित रहे।

Bureau Report
Author: Bureau Report