संत निरंकारी सत्संग भवन जगतपुर में महात्मा बृजेश कुमार वर्मा जी द्वारा संगत को संबोधन: भक्ति और ज्ञान का महत्व

संत निरंकारी सत्संग भवन जगतपुर में महात्मा बृजेश कुमार वर्मा जी द्वारा संगत को संबोधन: भक्ति और ज्ञान का महत्व

रिपोर्ट/दीपक कुमार

जगतपुर रायबरेली – रविवार को संत निरंकारी सत्संग भवन, जगतपुर में आयोजित सत्संग कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महात्मा श्री बृजेश कुमार वर्मा जी, जोन कानपुर से आए, ने साध संगत को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “जिसकी भक्ति, जिसकी पूजा, उसका ज्ञान जरूरी है।” प्रभु को जानना आवश्यक है और इसे सद्गुरु की कृपा से ही जाना जा सकता है। परमात्मा की जानकारी प्राप्त करने के बाद ही भक्ति पूर्ण होती है। उन्होंने आगे कहा कि “राम और कबीरा एक हो गए, पर कोई उन्हें पहचान नहीं सका।” यह अवस्था केवल परमात्मा की कृपा से ही संभव है। यह परमात्मा समय-समय पर भक्तों के कल्याण के लिए धरा पर प्रकट होते हैं।

 

उन्होंने श्रद्धापूर्वक कहा, “ऐ मेरे गरीब नवाज, सबकी झोलियां भरो,” और “सद्गुरु की कृपा को हरपल जानें और अंग संग उनकी उपस्थिति को मानें।”

 

इस अवसर पर प्रबंधक महात्मा मुखी बसंत लाल, विजय बहादुर सिंह, बसंत सिंह, राम लखन, संजय सिंह, अमर प्रताप सिंह, कानपुर से आए महात्मा हरबंस लाल, मनमोहन, बहन उषा, कमला और अन्य साध संगत भी उपस्थित रही।

Bureau Report
Author: Bureau Report