सड़क पर बह रहे पानी को लेकर प्रशासन सख्त, नाले की खुदाई शुरू
रिपोर्ट/ दीपक कुमार
जगतपुर, रायबरेली – जगतपुर कस्बे के डलमऊ रोड पर एक माह से सड़क पर बह रहे पानी को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए जेसीबी के माध्यम से नाले की खुदाई शुरू कर दी है। मौके पर स्थानीय पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं।
डलमऊ रोड पर एक माह से बहते पानी के कारण हजारों लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। इस समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राणा, ग्राम प्रधान रमाकांत यादव, समाजसेवी उदय प्रताप सिंह सहित अन्य लोगों ने जिला अधिकारी को पत्र देकर समस्या के समाधान की मांग की थी। इसके बाद, जिला अधिकारी के निर्देश पर शाम लगभग 6:00 बजे से नाले की खुदाई शुरू की गई है। मौके पर नायब तहसीलदार सुजीत सिंह, राजस्व निरीक्षक हरिलाल, और जगतपुर थाने की भारी पुलिस बल मौजूद है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच अधिकारी और राजस्व के अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं, और उन्हें इस समस्या का स्थायी समाधान होता नजर नहीं आ रहा है। हालांकि, जिस प्रकार से कार्य किया जा रहा है, उससे पानी निकालने का कोई ठोस उपाय नहीं दिख रहा है। एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर नवरत्न ने बताया कि मामला गंभीर है और जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।