सदर विधायक अदिति सिंह ने की विभागीय बैठक, समस्याओं के शीघ्र समाधान के दिए निर्देश
रिपोर्ट/ दीपक कुमार
रायबरेली – विधायक अदिति सिंह ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सिंचाई, जल निगम और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक के दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नहरों का उचित रखरखाव कराया जाए और जिन नहरों की सफाई अभी तक नहीं हुई है, उसे समय रहते पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि रबी मौसम की फसलों की बुवाई जल्द ही शुरू होने वाली है, ऐसे में नहरों में पर्याप्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। साथ ही, किसान और आमजन को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के भी निर्देश दिए।
विधायक ने जल निगम विभाग को भी निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रों में जहां भी सीवर लाइन का काम चल रहा है, उसे जल्द से जल्द पूरा कराया जाए, खासतौर पर तीज-त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कार्य समय से संपन्न हो। साथ ही पुराने कार्यों के पूर्ण होने के बाद ही नए कार्यों की शुरुआत हो, यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए। ओवर बिलिंग को चेक कराते हुए विद्युत तारों की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके। विशेष रूप से दीपावली के समय विद्युत दुर्घटनाओं से बचने के लिए सतर्कता बरती जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां भी विद्युत पोल लगाने का कार्य बाकी है, उसे समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई कार्यदायी संस्था समय पर कार्य पूरा नहीं करती है, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्र) सिद्धार्थ, नगर पालिका ईओ स्वर्ण सिंह, यूपीपीसीएल के अधिशासी अभियंता प्रथम आनंद कुमार और द्वितीय अमृत कुमार सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।