सलोन कस्बे में चोरी की बड़ी वारदात को चोरों ने दिया अंजाम उठे ये सवाल

*सलोन कस्बे में चोरी की बड़ी वारदात को चोरों ने दिया अंजाम उठे ये सवाल*

रिपोर्ट___सचिन तिवारी

*रायबरेली (सलोन)।*___हल्दी मेहंदी समारोह में गए परिवार में हुई चोरी कोतवाली अंतर्गत कस्बा सलोन ओवरब्रिज अत्तानगर निवासी सफीक अहमद पुत्र हाफिज अहमद अपनी पत्नी फैमिदा और बेटी इकरा के साथ रहता है। सात नवम्बर सोमवार की शाम साढ़े चार बजे घर मे ताला लगाकर सफीक अपनी पत्नी और बेटी के साथ ऊँचाहार स्थित अपने साले इसरार की बेटी नाजिया और बेटे फुरकान की मेहंदी और हल्दी कार्यक्रम ने शमलित होने गया हुआ था।इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर के पीछे पेड़ के सहारे छत पर चढ़े।और जाल खोलकर आंगन में प्रवेश हुए।इसके बाद आंगन के बगल कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर ढाई लाख रुपये नगदी और जेवरात पर हाथ साफ करते हुए भाग निकले।वही बुधवार दोपहर जब परिजन घर पहुँचे तो कमरे के अंदर बिखरा पड़ा समान देखकर दंग रह गए।जिसके बाद घटना की सूचना कोतवाली पुलिस और112 नम्बर को दी गई।पीड़ित युवक सफीक ने बताया कि उसके साले की बेटी बेटा के हल्दी कार्यक्रम में गया था।इसी बीच चोरों ने घटना को अंजाम दिया है।युवक ने बताया कि लगभग ढाई आभूषण व कैश चोरी किए गए है
इस संबंध में जब सलोन थाना प्रभारी बृजेश कुमार राय से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि तहरीर मिली है घटना की जांच की जा रही है जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा

 

 

*नवरात्रि के दौरान भी हुई थी दिन दहाड़े चोरी की बड़ी वारदात*

सलोन कस्बे से नवरात्रि के समय भी एक बड़ी चोरी की वारदात निकलकर सामने आई थी जिसके सीसीटीवी फुटेज ने सलोन कस्बे के लोगो को आश्चर्य चकित कर दिया सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद भी पुलिस घटना का खुलासा करने में नाकाम रही नवरात्रि में जहां सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद रहते दिन दहाड़े हुई इस घटना ने सलोन के लोगो के जहन में न सिर्फ खौफ भर दिया बल्कि घटना के बाद सलोन पुलिस को भी किरकिरी झेलनी पड़ी आज फिर हुई लाखो की चोरी के बाद संबंधित विभाग के पास इस चोरी पर खामोश रहने के अलावा कोई जवाब नही है

 

 

*कप्तान आलोक प्रियदर्शी की किरकिरी करती जा रही ये बड़ी वारदाते*

एक तरफ रायबरेली के कप्तान आलोक प्रियदर्शी गरुड़ वाहिनी के साथ साथ सभी थाना प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था पर सख्त दिशा निर्देश दे रहे है तो आए दिन चोरी की बड़ी बड़ी वारदाते चीख चीख कर रायबरेली जिले की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है

*रात के अंधेरे नही दिन के उजाले में सेधमारी*

दिनदहाड़े होने वाली चोरी की बड़ी बड़ी वारदातों ने ना सिर्फ आम जनमानस में खौफ की स्थितियां पैदा कर दी हैं साथ-साथ अब तो लोग यह सवाल भी पूछने लगे हैं कि क्या दिन में भी कप्तान साहब जीना दुश्वार हो जाएगा

Bureau Report
Author: Bureau Report