सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को किया गया सम्मानित।
महराजगंज- रायबरेली।विद्यालय के स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को किया गया सम्मानित। वीरांगना झलकारी बाई शिक्षा निकेतन के प्रधानाचार्य सुनील त्यागी ने विद्यालय की स्थापना दिवस समारोह में विशिष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी इरशाद सिद्दीकी ने सफल कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक बी०डी० धीमान, संतोष मौर्य, रमेश शुक्ला, आकाश मौर्य, शिवानी शुक्ला, ममता धीमान, प्रिया मौर्या व राम कुमार यादव सहित विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।