सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव लायेगा पी0डी0ए0-इं0 वीरेन्द्र यादव
रिपोर्ट, शुभांकर शुक्ल
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पी0डी0ए0 पिछड़़ा, दलित, अल्पसंख्यक पखवाड़ा के आयोजन के क्रम में जनपद-रायबरेली के विधान सभा क्षेत्र बछरावां के सेक्टर महराजगंज एवं बावनबुजुर्ग बल्ला में सम्पन्न हुयी जनपंचायतों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इं0 वीरेन्द्र यादव नें कहा कि पी0डी0ए0 ही एक जुटता के साथ सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव लायेगा। लोकतंत्र एवं संविधान को मज़बूती से लागू कराना ही समाजवादी पार्टी का लक्ष्य है।
वर्तमान भाजपा सरकार के द्वारा दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं के ऊपर किये जा रहे पक्षपात शोषण, उत्पीड़न तथा सामाजिक अन्याय के विरूद्ध पी0डी0ए0 की जनपंचायतों के द्वारा समाजवादी पार्टी आवाज उठाती रहेगी एवं पी0डी0ए0 के लोगों को न्याय दिलानें हेतु कृत संकल्पित है। कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष हसीन अहमद, विधान सभा अध्यक्ष बृजेन्द्र चौधरी, पूर्व शासकीय अधिवक्ता ओ0पी0 यादव, विजय बहादुर सिंह, जिला सचिव प्रमोद पटेल, वीरेन्द्र बहादुर, शोभनाथ वैश्य, समर बहादुर, रामू अनाड़ी नें भी सम्बोधित कर पी0डी0ए0 की एक जुटता पर लोगांे को जागरूक किया।
विधान सभा रायबरेली के सेक्टर लोधवारी एवं थुलवांसा में जिला महासचिव मो0 अरशद खान, जिलासचिव शिवबरन यादव, घनश्याम यादव, विधानसभा अध्यक्ष योगेश्वर पटेल के नेतृत्व में विधान सभा क्षेत्र हरचन्दपुर के सेक्टर बरदर एवं हाजीपुर में क्षेत्रीय विधायक राहुल लोधी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृपाशंकर यादव, विधान सभा अध्यक्ष राकेश कुमार, सत्येश गौतम, शिव सिंह एवं सेक्टर प्रभारी रंजीत कुमार द्वारा जनपंचायतें आयोजित की गयी।
इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर बघौला, अतरथरिया, बराडीह में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवमूर्ति सिंह राणा, छात्र सभा अध्यक्ष शुभम लोहिया, विधान सभा अध्यक्ष पुत्तन सिंह, अभिकल यादव, विनय कुमार, अशरफ मेवाती एवं विधान सभा क्षेत्र सरेनी के सेक्टर ऐहार एवं खानपुर में विधान सभा अध्यक्ष रामनाथ यादव एवं ग्राम प्रधान राज बहादुर के नेतृत्व में जनपंचायतें आयोजित कर पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे अन्याय एवं उनके अधिकारों के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।