सामाजिक क्रान्ति के प्रेरक थे शरद यादव – मुकेश रस्तोगी

 

 

– समाजवादी व्यापार सभा के तत्वाधान में शोक सभा सम्पन्न

रायबरेली, 13 जनवरी, 2023!

 

भारतीय राजनीति के शिखर के राजनेता शरद यादव के आकस्मिक निधन पर समाजवादी व्यापार सभा के कार्यालय कोतवाली रोड, रायबरेली में शोक सभा का आयोजन किया गया। गुरूग्राम के फोर्टिस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, 75 वर्ष की आयु में उन्होनें अंतिम सांस ली। व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष एवं प्रान्तीय व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी ने उन्हें श्रद्धाँजलि देते हुए कहा कि शरद यादव सामूहिक क्रान्ति के प्रेरक थे, मंडल आयोग की सिफारिश लागू कराने में बी.पी. सिंह सरकार में उनका विशेष योगदान रहा। पूर्व प्रमुख अमावाँ छोटेलाल यादव ने कहा कि शरद यादव राजनेता के साथ-साथ कुशल प्रशासक भी थे। वरिष्ठ अधिवक्ता बच्चू पाण्डेय ने कहा कि शरद यादव का जन्म मध्य प्रदेश के होसंगाबाद में हुआ था। पूर्व डीजीसी ओपी यादव ने कहा कि शरद यादव 1974 में जेपी आन्दोलन में शामिल हुए। स्वर्णकार विचार मंच के मण्डल अध्यक्ष पूर्व प्रधान भौमेश सोनी ने कहा कि शरद यादव राजीव गांधी के विरूद्ध अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़े थे।

 

 

 

व्यापारी नेता जीसी सिंह चैहान ने कहा कि शरद यादव ने लोकसभा व राज्य सभा दोनों सदनों का प्रतिनिधित्व किया। नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि शरद यादव 1974 में जबरपुर से लोकसभा चुनाव जीते थे। छात्र नेता अनुज बरवारी ने कहा कि शरद यादव इंजीनियरिंग कालेज छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गये थे। इस अवसर पर मुख्य रूप से मो0 फुरकान खान, महेन्द्र तिवारी, अनुज पोरई, सुशील मौर्य, संतोष श्रीवास्तव, शत्रुघ्न पटेल, नरेन्द्र शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।

Bureau Report
Author: Bureau Report