सामाजिक समरसता के लिए सघ की शाखाओं ने आयोजित किया खिचड़ी भोज
कृषर 26 जनवरी से 31 जनवरी तकभारत माता पूजन का कार्यक्रम
सामाजिक समरसता समानता और अखंडता के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा द्वारा सामूहिक समरसता भोज के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संघ के बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे l
क्षेत्र के प्रगति पुरम में रामेश्वर शाखा नेहरू नगर में राघव शाखा इंदिरा नगर में माधव शाखा रायपुर में धन मंत्री शाखा सहित अमरीश पुरी कॉलोनी और मुंशीगंज में भोज का आयोजन किया गया l
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सेवा प्रमुख देवेंद्र आस्थाना ने भोज में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खिचड़ी भोज की परंपरा सदियों पुरानी है जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्ग के लोगों को साथ में बैठाकर उन्हें सामाजिक विचारधारा से अवगत कराया जाना है जिससे उनके अंदर समरसता का भाव लाया जा सके l
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक ने बताया कि जिले के प्रत्येक गांव और मोहल्ले में 26 जनवरी से 31 जनवरी तक भारत माता पूजन कार्यक्रम प्रत्येक बस्ती गांव मेआयोजन करवाया जाएगा l
यह कार्यक्रम व्यवस्थित रूप से चले इसके लिए विभाग प्रचारक राहुल विभाग कारवां शिवाकांत विभाग संघचालक अमरीश बहादुर जिला संघचालक जेडी दिवेदी लालगंज जिला प्रचारक बृजेश जिला प्रचारक अमरजीत विभाग के अपूर्व गया प्रसाद आदि प्रमुख रूप से अपना संरक्षण प्रदान करेंगे