सामुदायिक शौचालय सफाई का कार्य कर रही महिलाओ को नहीं मिला मानदेय।

सामुदायिक शौचालय सफाई का कार्य कर रही महिलाओ को नहीं मिला मानदेय।

जगतपुर, रायबरेली विकास क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभाओं में सामुदायिक शौचालय के साफ-सफाई के लिए समूह को जिम्मा दिया गया। जिसमें लगभग 10 माह से मानदेय न मिलने पर समूह की महिलाओं ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कार बहिष्कार की बात कही।

शनिवार को महिला संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष सरोज देवी की अगुवाई में बैठक का आयोजन जगतपुर कस्बे में किया गया जिसमें 39 ग्राम सभाओं में बने महिला समूहों के अध्यक्षों ने भाग लिया बैठक में महिलाओं ने सर्व सहमत से यह तय किया कि 1 महीने के भीतर यदि शौचालयों की सफाई का बकाया भुगतान नहीं मिला तो सभी सामुदायिक शौचालयों में ताला लगा कर कार्य बंद कर दिया जाएगा अन्य किसी भी समूह की महिलाओं को भुगतान न होने तक कार्य नहीं करने दिया जाएगा। रेनू, ममता, बीना ,नीतू, फरीदा, रामलली, रशीदुल निशा, बिटाना, कांति देवी, सरोज, उषा देवी, मालती, निशा, आदि ने बताया कि 2 महीने पूर्व खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर मानदेय दिलाने की मांग की गई थी जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई लगभग 10 माह से मानदेय नहीं मिला है हम लोग भुखमरी के कगार पर आ गए हैं।जब इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्रवण कुमार श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि कुछ ग्राम विकास अधिकारियों की कमी के चलते भुगतान में विलंब हुआ है। शीघ्र ही समूह के सफाई का कार्य कर रही महिलाओं का मानदेय दिलाया जाएगा।

Bureau Report
Author: Bureau Report