सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण

सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट/ दीपक कुमार 

जगतपुर, रायबरेली – मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. नवीन चंद्रा ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जगतपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल सहित आसपास के मेडिकल स्टोर और पैथोलॉजी सेंटरों के संचालकों में अफरा-तफरी मच गई।

अस्पताल के बाहर और कस्बे में कई मेडिकल स्टोर और पैथोलॉजी सेंटरों के शटर तेजी से बंद हो गए। सीएमओ डॉ. नवीन चंद्रा ने दोपहर के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर, सीएचसी अधीक्षक डॉ. एल.पी. सोनकर के साथ पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, लेबर रूम, पैथोलॉजी और शौचालयों की साफ-सफाई का निरीक्षण किया।

 

जहां सब कुछ संतोषजनक पाया गया। इसके बाद, उन्होंने कार्यालय में आकर कर्मचारी उपस्थिति पंजिका और दवाओं के स्टॉक रजिस्टर की जांच की। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संजीव गुप्ता और डॉ. मनीष मिश्रा भी मौजूद रहे।

Bureau Report
Author: Bureau Report