सीएम आवास योजना के तहत चयनित लाभार्थियों का इंतजार हुआ खत्म 

सीएम आवास योजना के तहत चयनित लाभार्थियों का इंतजार हुआ खत्म 

लखनऊ – उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभार्थियों का इंतजार खत्म हुआ। मुख्यमंत्री/उपमुख्यमंत्री की ओर से 15 नम्बर को एक साथ सभी लाभार्थियों के खाते आवास की पहली किश्त भेजी जाएगी। लाभार्थियों को इस बार 90 दिन में आवास को पूरा करना होगा। निर्धारित समय के भीतर निर्माण कार्य पूरा नहीं करने पर संबन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित कर कार्रवाई की जाएगी। लाभार्थियों को धनराशि मिलने का इंतजार था लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हुआ। 15 नवम्बर को शासन की ओर से चयनित लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेजी जाएगी। जनपद स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित कर लाभार्थियों को प्रतीकातमक चेक प्रदान किया जाएगा।

संवाददाता दीपक कुमार की रिपोर्ट
Bureau Report
Author: Bureau Report