सेवा ही संकल्प पदयात्रा के दौरान राज्य मंत्री ने किया लोगों से जनसंपर्क

रिपोर्ट,राघवेंद्र शुक्ल की रिपोर्ट मो,9453559208

*दिव्यांग जनों को ट्राई साईकिल का किया वितरण*

रायबरेली। सेवा ही संकल्प पदयात्रा के दूसरे दिन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने रुस्तमपुर ,बनी, बकवारा, रूपामऊ में पद यात्रा करके लोगों से संपर्क स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने मेरा माटी मेरे देश के अंतर्गत कलश में लोगों से मिट्टी और चावल का दान लिया । इसके पश्चात उन्होंने जन चौपाल को भी संबोधित किया जहां पर उन्होंने लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया।

 

 

 

 

 

 

इसके पश्चात धुन्नी सिंह आदर्श ग्रामीण इंटर कॉलेज पूरे गुमान सिंह, कोड़रस बुजुर्ग बड़े गांव मंदिर में दर्शन किया गया। राज्य मंत्री चौपाल के पश्चात लोगों के साथ तहरी भोज में सम्मिलित हुए और लोगों के साथ विचारों का आदान-प्रदान किया। श्री सिंह ने बघेल में चैपाल को संबोधित किया, बैखरा में पद यात्रा किया, अंमावा में पद यात्रा किया,और अमावा ब्लाक सभागार में पदयात्रा के दौरान प्राप्त सुझाव शिकायतों के निस्तारण हेतु प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की।

 

 

 

 

 

धुन्नि सिंह आदर्श इण्टर कालेज पूरे गुमान सिंह,कोड़रस में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया एवं दिव्यांगो को ट्राइसाइकिल, हियरिंग ऐड आदि उपकरण वितरित किया। इसके पश्चात क्षेत्रीय प्रतिभाओं एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह में सहभागिता किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख हरचंदपुर के साथ पीयूष प्रताप सिंह उपस्थित रहे। इस दौरान वृक्षारोपण कर जनसभा में उन्होंने लोगों को पर्यावरण के बारे में भी जागरूक किया।

Bureau Report
Author: Bureau Report