सेहत के लिए भारी पड़ सकता है मौसम का लगातार बदलता मिजाज: डॉ शिव बहादुर
रिपोर्ट/दीपक कुमार
जगतपुर (रायबरेली) – मौसम लगातार करवट बदल रहा है इस बदलते मौसम का प्रभाव सेहत पर पडने लगा है। ऐसे मौसम में सावधानी बरतने की जरूरत है। थोड़ी सी लापरवाही सेहत को खराब कर सकती है।
इससे लोगों को कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो रही। लोगों को केवल वायरल बुखार ही परेशान नहीं कर रहा है। बल्कि लोग बदलते मौसम में इंफेक्शन की चपेट में आ सकते हैं। मौसम की बदलाव के साथ होने वाले रोग पनपने लगे हैं। जब मौसम करवट बदलता है। तो बीमारियां पनपती है। बदलते मौसम में खुद को कैसे बचाया जाए। और किन चीजों का ध्यान रखा जाए।
हल्की ठंड के साथ तापमान में काफी गिरावट आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर में तैनात डॉक्टर शिव बहादुर यादव ने बताया है कि मौसम का लगातार बदलता मिजाज आपकी सेहत के लिए भारी पड़ सकता है इस बदलते मौसम में अनेक मौसमी बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है जैसे सर्दी जुकाम खांसी गले में खराश फीवर आदि की संभावना ज्यादा रहती है।
यदि थोड़ी सी सावधानी रखें खाने पीने पर ध्यान दें, तो इस मौसम की बीमारियों से आसानी से बचा जा सकता है। दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है।