स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री ने सड़क का किया लोकार्पण तथा जरूरतमंदों को वितरण किये कंबल

जगतपुर,रायबरेेेली
उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने जगतपुर-मुराईबाग रोड से ग्राम सभा- चिचौली के गूंझी गांव तक पक्की सड़क (संपर्क मार्ग) का लोकार्पण किया। तत्पश्चात गूंझी गांव में जगतपुर ब्लॉक प्रमुख व भाजपा जिला उपाध्यक्ष दल बहादुर सिंह द्वारा आयोजित कंबल वितरण समारोह में उपस्थित हुए। माननीय मंत्री जी व पूर्व विधायक सरेनी इंद्रेश विक्रम सिंह जी का स्वागत जगतपुर ब्लॉक प्रमुख दल बहादुर सिंह व पूर्व ब्लॉक प्रमुख बब्बन सिंह तथा उनके बड़े भाई शिव बहादुर सिंह के द्वारा माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह भेंट करके किया गया।

 

 

युवा टीम सुमित सिंह, उदित सिंह, मोनू सिंह आदि अपने साथियों के साथ माननीय मंत्री जी का 21 किलो की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। श्रीमती आशा द्वारा जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती रंजना चौधरी का स्वागत किया गया।

कंबल वितरण समारोह में ग्राम सभा की हजारों की संख्या में जरूरतमंद महिलाओं पुरुषों एवं
वृद्धजनों को माननीय मंत्री जी व जगतपुर ब्लॉक प्रमुख दल बहादुर सिंह जी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख जगतपुर बब्बन सिंह जी के कर कमलों द्वारा कंबल वितरित किए गए।

 

 

 

जगतपुर ब्लॉक प्रमुख दल बहादुर सिंह ने गूंझी से चिचौली संपर्क मार्ग को पक्की सड़क बनवाने की मांग की जिसको मंत्री जी ने अपने उद्बोधन में स्वीकार करते हुए शीघ्र बनवाने तथा ग्राम सभा चिचौली के समग्र विकास एवं हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती रंजना चौधरी, पूर्व विधायक सरेनी इंद्रेश विक्रम सिंह, जगतपुर ब्लॉक प्रमुख दल बहादुर सिंह व पूर्व ब्लाक प्रमुख बब्बन सिंह आदि प्रमुख लोगों ने संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन राकेश सिंह चौहान ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व शिक्षक चंद्रपाल सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों एवं ग्राम वासियों के प्रति आभार प्रकट किया।
इस मौके पर शिव बहादुर सिंह, रविंद्र बहादुर सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, अंबिका चौधरी, लाल सिंह, पिंटू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Bureau Report
Author: Bureau Report