हिंदू मुस्लिम एकता टूर्नामेंट आयोजन का हुआ शुभारंभ

हिंदू मुस्लिम एकता टूर्नामेंट आयोजन का हुआ शुभारंभ

 

डलमऊ रायबरेली
डलमऊ में हिंदू मुस्लिम एकता क्रिकेट टूर्नामेंट का 15 दिवसी खेल का आयोजन किया गया इस टूर्नामेंट में जनपदीय व गैर जनपदीय 16 टीमें भाग ले रही हैं जिसे दीपू यादव व विकास यादव देवा यादव के आयोजन में किया गया जिसका शुभारंभ आज 15 फरवरी को हुआ इस क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि युवाओं की धड़कन दिब्यंबर सिंह उर्फ बाबा राजा खजूरगांव तथा प्रधानाचार्य राकेश यादव न्यू आदर्श इंटर कॉलेज की मौजूदगी में हुआ तथा पूर्व प्रधानाचार्य श्री भगवती प्रसाद द्वारा फीता काटकर तथा आए हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच का शुभारंभ हुआ
आपको बताते चलें कि 15 फरवरी 2021 को डलमऊ तहसील क्षेत्र के भीमगंज ग्राउंड रेलवे क्रॉसिंग में हिंदू मुस्लिम एकता क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम दिन बेलहनी टीम डलमऊ व जमुरावा टीम फतेहपुर के मध्य खेला गया बेल्हनी टीम के कप्तान दिग्विजय सिंह व जामुरावा टीम के कप्तान लालन के बीच ट्रास हुआ जिसमें जामुरवा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जमुरवा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 185 रन का लक्ष्य रखा है जिसमें चौके छक्कों की बरसात की गई वहीं दूसरी टीम बेल्हानी ने महज 13 ओवर 2 बॉल पे 186 रन बनाकर जीत हासिल की इसी के साथ बेलहानी टीम के शुभम यादव को मैन ऑफ दी मैच को हासिल किया आपको बताते चलें कि इस खेल का नजारा देखने वाला था एक तरफ दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से मैदान गूंज रहा था वही खिलाड़ियों के चौके छक्के का नजारा ही अलग ही था और पूरे मैदान खुशी की लहरों में तब्दील था तथा अंत में संरक्षक जेपी यादव भगवती प्रसाद इंजीनियर आर डी बाबू व इल्तिफ़ाज हुसैन रामसनेही प्रधान मेराज सम्स द्वारा खिलाड़ियों को बधाई दी गई और हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मैदान मैच खेलने से ना सिर्फ शारीरिक एवं मानसिक वृद्धि होती है इस मौके पर सैकड़ों की भीड़ के साथ कमेटी कार्यकर्ता में शिवा विराट कौशल फैइयाज गणेश सद्दाम मनीष मौर्य आदित्य कृष्णा यादव आयुष जयसवाल सौरभ मुलायम अनुराग यादव साधु यादव सैकड़ों लोग मौजूद रहे

Bureau Report
Author: Bureau Report