रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/16 जनवरी 2023/
सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि स्कूल शिक्षा विभाग, पीएचई, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग एवं नगरीय प्रशासन को और अधिक सक्रियता से कार्य करने की आवश्यकता है। संबंधित विभागीय अधिकारी लंबित प्रकरणों का पृथक-पृथक अध्यन कर निराकरण करें एवं प्रतिदिन किये गये कार्य की समीक्षा करें। उक्त निर्देश कलेक्टर वंदना वैद्य ने कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक में दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर यह सुनिश्चित करे कि उनका विभाग ए- ग्रेड पर ही रहें जिससे जिले की ग्रेडिंग प्रदेश स्तर पर शीर्ष 5 जिलों में आयें।
बैठक मे कलेक्टर ने उचित मूल्य राशन की दुकानों में खाद्यान्न की उपलब्धता, उर्वरक की उपलब्धता, धान खरीदी, परिवहन व रख-रखाव की समीक्षा की और संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि धान के रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए, तिरपाल आदि की व्यवस्था की जाए जिससे कोहरे व ओस से धान खराब न हो। बैठक में कलेक्टर ने आगामी 31 जनवरी एवं 1 फरवरी को होने वाले कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के बिंदुओ पर पृथक-पृथक चर्चा की और भू अधिकार योजना पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहपारू को और अधिक प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री नगरीय एवं ग्रामीण आवास योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिये जिससे अधिकतर हितग्राहियों का जियो टैकिंग किया जा सकें। एसडीएम ब्यौहारी एवं खांड नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी के साथ बैठक लेकर प्रगति लायें।
बैठक में कलेक्टर ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि अभी और प्रयासों की आवश्यकता है, शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानों में राशन लेने आये पात्र हितग्राहियो, स्कूलों, छात्रावासों एवं आश्रमों में बच्चों के आधार अपडेशन के साथ-साथ उनके परिवार का आयुष्मान कार्ड भी बनवाया जाए।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में विकास यात्राओं का आयाेजन 1 फरवरी 2023 से दिनांक 15 फरवरी 2023 तक किया जाएगा।
जिसमें विकास एवं जन कल्याण के माध्यम से सुराज के लक्ष्यों को प्राप्त करना शासन की प्राथमिकता है तथा विकास यात्रा का मुख्य उददेश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विकास गतिविधियों, उपलब्धियों को जनता के साथ साझा करना एवं भविष्य में आत्मनिर्भर, समृद्व, मध्यप्रदेश के निर्माण के उददेश्य से नये विकास कार्यों की आधारशिला रखना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं शहरी क्षेत्र के लिये अपर कलेक्टर प्रभारी अधिकारी होंगे। विकास यात्रा के सफल क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु रूट चार्ट एवं अधिकारियों की डियूटी लगाई जाएं। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद को इस कार्यक्रम के लिये नोडल विभाग बनाया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के सेक्टर अधिकारियों की डियूटी इन कार्यों के लिये लगाई जाए साथ ही ग्रामीण एवं वार्ड स्तर पर भी टीम बनाकर विकास यात्रा का क्रियान्वयन किया जाए तथा प्रतिदिन किये कार्य की रिपोर्टिंग भी की जाए तथा यात्रा के रूट में सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिन्ट मीडिया, सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से पर्याप्त प्रचार-प्रसार की व्यवस्था की जाए, विकास यात्राओं के रूट और रूपरेखा का जिले में पर्याप्त प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित किया जाए, ताकि इनमें अधिक से अधिक संख्या में लोग भाग ले सकें।
कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिये कि विकास यात्रा के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया जाए जिससे अधिकारी एवं कर्मचारी दक्ष होकर कार्य करें। बैठक में कलेक्टर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को उल्लासपूर्ण एवं गरिमामय मनाने के लिये सभी व्यवस्थाएं चुस्त एवं दुरूस्त करने के निर्देश दिये। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विभागीय झाकियों के संबंध में भी निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर प्रगति वर्मा, जैतपुर ज्योति परस्ते, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण आनंद राय सिंहा, डीपीसी डॉ0 मदन त्रिपाठी, उप संचालक सामाजिक न्याय शिवेन्द्र सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास शालिनी तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।