108 एंबुलेंस के अंदर गूंजी किलकारी

108 एंबुलेंस के अंदर गूंजी किलकारी

रायबरेली – 108 एंबुलेंस पर सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस यूपी 32 बीजी 9028 मरीज को लेने ग्राम दुर्गागंज सतांव ब्लॉक रायबरेली के लिए प्रस्थान कर दी और तुरंत प्रसूता महिला को एंबुलेंस में लेकर अस्पताल के लिए प्रस्थान कर दी रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने पर रास्ते में एंबुलेंस रोककर एंबुलेंस में इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन राकेश कुमार पांडे और चालक दीपक चंद्र के द्वारा वरिष्ठ डॉक्टर की परामर्श से नॉर्मल डिलीवरी एंबुलेंस में हीं कराई गई जिसमें जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित है। उसके बाद CHC जतुवाटप्पा में उच्च डॉक्टरों के दिशा निर्देश में एडमिट करा दिया गया। प्रसूता सोनी 28 साल पति का नाम छेदीलाल गांव दुर्गागंज ब्लॉक सतांव रायबरेली के रहने वाले हैं। प्रसूता के घरवाले इस एंबुलेंस के कार्य के लिए बहुत ही सराहना कर रहे है।

Bureau Report
Author: Bureau Report