*14 जनवरी से 22 जनवरी तक मंदिरों में चलने वाले कार्यक्रमों के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक*
रिपोर्ट -शुभांकर शुक्ल
रायबरेली,12 जनवरी। श्री राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर जनपद में उत्तरायण मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक समस्त श्री राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, वाल्मीकि मंदिरों आदि में राम कथा, रामायण पाठ, भजन कीर्तन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने बचत भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की।
जिलाधिकारी ने बताया कि वाल्मीकि द्वारा रचित विश्व प्रसिद्ध रामायण महाकाव्य की रचना श्री राम जी की जीवन गाथा पर आधारित है। इस महाकाव्य में श्री राम जी के नैतिक,सामाजिक एवं मानव मूल्यों की स्थापना का आदर्श प्रस्तुत किया गया है। जो वर्तमान में अत्यधिक प्रासंगिक एवं महत्वपूर्ण है। इस विश्व प्रसिद्ध अमृत धरोहर का संरक्षण एवं जनमानस तक इसकी जानकारी पहुंचना हम सबका दायित्व है। इसी के दृष्टिगत वाल्मीकि रामायण में उल्लेखित श्री राम जी के आदर्श, मानव मूल्यो, सामाजिक मूल्यों का व्यापक प्रचार प्रसार कर जनमानस को इस अभियान से जोड़ा जाए।
इस अवसर पर मंदिरों में दीप प्रज्वलन, दीपदान के साथ-साथ राम कथा प्रवचन, अनवरत रामायण रामचरितमानस का पाठ, सुंदरकांड कार्यक्रम आयोजित किए जाएं एवं नगर निकायों में संकीर्तनों का आयोजन किया जाए । इसमें स्थानीय भजन कीर्तन मंडलियों को सम्मिलित करते हुए नगरों में राम मंदिर हनुमान मंदिर और वाल्मीकि मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम से पूर्व मंदिरों का चयन कर लिया जाए तथा प्रत्येक आयोजन स्थल पर साफ सफाई, पेयजल, सुरक्षा, दरी बिछावन, ध्वनि प्रकाश, सूक्ष्म जलपान आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि इसी दिन से मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा स्नान पर्व भी मनाया जाएगा। अतः सभी उप जिला अधिकारी और खंड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में स्नान घाटों पर बैरिकेटिंग का कार्य अवश्य करा ले। बैरिकेटिंग करते समय जाली का प्रयोग किया जाए। साथ ही सभी घाटों पर साफ सफाई, सुरक्षा और प्रकाश की व्यवस्था रखी जाए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि इस अवसर पर जगह-जगह एंबुलेंस लगाई जाए जिससे कि लोगों को आवश्यकता पड़ने पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन के अतिरिक्त सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी और विकास खंडों के खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।