20 वर्षों से टूटी सड़क मरम्मत का इंतजार

20 वर्षों से टूटी सड़क मरम्मत का इंतजार
जगतपुर
फक्कड़ दास की कुटी लल्ली की चक्की संपर्क मार्ग से निकलने वाले सुदामापुर संपर्क मार्ग की हालत बद से बदतर है। सड़क पर डामर की जगह सिर्फ बोल्डर नजर आते हैं। सड़क टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। जिम्मेदार जिम्मेदारी निभाने में असफल दिखाई देते हैं।

उक्त मार्ग का निर्माण लगभग 20 वर्ष पूर्व तत्कालीन कांग्रेस विधायक द्वारा जिला पंचायत के माध्यम से सड़क का निर्माण करवाया गया था। रखरखाव और मरम्मत के अभाव में 5 किलोमीटर लंबा संपर्क मार्ग टूट कर गड्ढों में तब्दील हो गया है। सड़क पर डामर की जगह बोल्डर दिखाई देते हैं। आए दिन कोई ना कोई ग्रामीण इन गड्ढों में गिरकर घायल होता है। सड़क की मरम्मत कराए जाने को लेकर ग्रामीण राजू सिंह अमरेश सिंह महेंद्र सिंह गुड्डू सिंह राकेश देवनारायण रामसुमेर दिनेश आदि ने बताया है कि कई बार जिला पंचायत विभाग के अधिकारियों को सड़क निर्माण के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी। जिसे लेकर क्षेत्रवासियों में नाराजगी बनी हुई है।

दर्जनों गांवों के ग्रामीणों के आने जाने का है प्रमुख मार्ग
सुदामापुर, तिवारीपुर, ककोरन, भगवतीपुर, पूरे तुला, कटरा, पूरे गुलाब, खजुरी, मनिहर, खरगवनपुर, नया पुरवा, पूरे लाल, अड्डा, आदि गांव के हजारों ग्रामीणों के आने जाने का प्रमुख मार्ग है।
क्या कहते हैं अधिकारी
पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ एम के पांडे ने बताया है कि उक्त सड़क जिला पंचायत के द्वारा निर्मित कराई गई है। सड़क को अभी तक लोक निर्माण विभाग को नहीं सौंपा गया। जिस कारण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मरम्मत का कार्य नहीं कराया जा सकता। जिला पंचायत विभाग द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़क सौंपने पर मरम्मत का कार्य कराया जाए गा।

Bureau Report
Author: Bureau Report