27 बड़े बकायेदारों के काटे गए कनेक्शन

27 बड़े बकायेदारों के काटे गए कनेक्शन

रिपोर्ट/दीपक कुमार

जगतपुर रायबरेली – उपखंड कार्यालय के अंतर्गत बड़े बकायेदारों पर बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है जिसको लेकर पूरे मालिन व कोड़िया में 10,000 से बड़े 27 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए।

 

शुक्रवार को अवर अभियंता चंद्रेश पटेल की अगुवाई में पूरे मालिन व कौड़िया गांव में कैंप लगाकर बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए हैं जिसमें 10,000 से ऊपर के बड़े 27 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए हैं पूर्व में बकायेदारों को नोटिस दी गई थी लेकिन उसके बावजूद विद्युत बिल नहीं जमा किया गया था।

उपभोक्ता रामप्यारे रामेश्वर रामसहाय श्यामलाल जगन्नाथ आज लोगों का कहना है। कि मीटर विभाग से कोई अधिकारी नहीं आता है। जिससे मीटर संबंधित समस्या का निदान नहीं हो पाता और बिल अधिक आता है। जब इस बाबत जब इस बाबत अवर अभियंता चंद्रेश पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 10,000 से बड़े 27 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए हैं। तथा चार लोगों के विद्युत मीटर खराब मिले हैं। उन्हें सही कराया जाएगा।

Bureau Report
Author: Bureau Report